मंदसौर नई आबादी पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 7500 नशीली अल्प्राजोलम गोलियाँ और 7 किलो डोडाचूरा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Total Views : 34
Zoom In Zoom Out Read Later Print

आरोपियों के कब्जे से 7500 अवैध अल्प्राजोलम टेबलेट तथा 7 किलोग्राम डोडाचूरा बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से कुल 5.14 लाख रुपये मूल्य का मादक पदार्थ बरामद किया गया है।

जनसंवाद न्यूज़, मंदसौर 
मंदसौर जिले की नई आबादी थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 7500 अवैध अल्प्राजोलम टेबलेट तथा 7 किलोग्राम डोडाचूरा बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से कुल 5.14 लाख रुपये मूल्य का मादक पदार्थ बरामद किया गया है।
नई आबादी थाना प्रभारी वरुण तिवारी ने बताया कि 31 जुलाई को उप निरीक्षक महेन्द्रसिंह यादव के नेतृत्व में नालछा माता फंटा हाईवे रोड मंदसौर पर वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल पर दो युवकों को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ मिले।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:
लोकेश पिता गोपाल बंजारा, उम्र 21 वर्ष, निवासी सावनकुंड, थाना मनासा, जिला नीमच
विक्रम पिता ईंदर सिंह बंजारा, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम केडी, थाना मनासा, जिला नीमच
जप्त सामग्री का विवरण:
500 पत्ते अल्प्राजोलम टेबलेट (प्रत्येक पत्ते में 15 गोलियां) — कुल 7500 गोलियाँ, अनुमानित कीमत ₹5,00,000
डोडाचूरा – 7 किलोग्राम, अनुमानित कीमत ₹14,000
बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल, कीमत लगभग ₹1,00,000
पुलिस ने तत्काल प्रभाव से आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध NDPS एक्ट की धारा 8/15, 22, 29 के अंतर्गत अपराध क्रमांक 168/25 दर्ज किया है और मामले की गहन विवेचना जारी है।

See More

Latest Photos