शिवना नदी शुद्धिकरण अभियान का 53वां दिन, तीन ट्राली गंदगी हटाई, विधायक विपिन जैन ने की स्वच्छता की अपील

Total Views : 77
Zoom In Zoom Out Read Later Print

विधायक विपिन जैन ने कहा “शिवना नदी मंदसौर की जीवनरेखा है। इसे स्वच्छ रखना हम सभी का नैतिक दायित्व है। नागरिकों से अपील है कि वे कचरा व गंदगी नदी में न डालें, तय स्थानों पर ही कचरा निस्तारित करें। यह अभियान प्रत्येक रविवार को इसी तरह जारी रहेगा।

जनसंवाद न्यूज़ मंदसौर
 शिवना नदी को स्वच्छ एवं प्रदूषणमुक्त रखने के उद्देश्य से चल रहे श्रमदान अभियान का आज 53वां दिन रहा। लोकप्रिय विधायक विपिन जैन के आव्हान पर यह अभियान प्रत्येक रविवार को नियमित रूप से जारी है। रविवार सुबह 7 से 9 बजे तक श्रमदानियों ने नदी किनारे पहुंचकर झाड़ियां और गाजर घास साफ कीं तथा घाट क्षेत्र से तीन ट्राली गंदगी हटाई गई।
शिवना नदी मंदसौर की जीवनरेखा है---
इस मौके पर विधायक विपिन जैन ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, “शिवना नदी मंदसौर की जीवनरेखा है। इसे स्वच्छ रखना हम सभी का नैतिक दायित्व है। नागरिकों से अपील है कि वे कचरा व गंदगी नदी में न डालें तथा तय स्थानों पर ही कचरा निस्तारित करें। यह अभियान प्रत्येक रविवार को इसी तरह जारी रहेगा।
श्रमदान में विभिन्न वर्गों की सहभागिता---
शिवना शुद्धिकरण अभियान में इस बार भी समाज के विभिन्न वर्गों से बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। उपस्थित प्रमुख जनों में विधायक विपिन जैन, समाजसेवी महेश दुबे, पूर्व टीआई रामचंद्र मालवीय, राकेश जैन पिंटू, विजय आनंद, रामनारायण मालवीय (पूर्व सैनिक), रमेश सोनी, हेमराज खाबिया, नमन पालीवाल, भंवरलाल प्रजापत, अभिषेक तिवारी, मोहित वर्मा, अजय वर्मा, विशाल वर्मा, देवेश शर्मा आदि प्रमुख थे।
ग्रामीणों और महिलाओं की भागीदारी---
अमलावद, आकोदड़ा व राकोदा गांवों से भी श्रमदान में ग्रामीण शामिल हुए, जिनमें कैलाश कुमावत, इंद्रेश भगत, महिपाल सिंह परिहार, मुकेश यादव, मूलचंद पाटीदार जैसे नाम शामिल हैं।
महिलाओं में इष्टा भाचावत, सोनाली जैन, अनिता भदौरिया, प्रमिला पंवार, वर्षा धोसरिया, योगिता बैरागी, मीना चौहान, कौशल्या त्रिवेदी आदि ने श्रमदान कर सराहनीय योगदान दिया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सहभागिता--
कांग्रेसजनों में तरुण खिंची, विकास दशोरा, राजनारायण लाड़, दिलीप देवड़ा, राजेश फरक्या, विश्वास दुबे,योगेश जोशी,संजय नाहर, अजय सोनी, रमेश सिंगार, सादिक गौरी, महेश गुप्ता, शिवशंकर सोलंकी, महेंद्रपुरी गोस्वामी, राजेश चौधरी, दुर्गेश चंदेल, राजेश खींची, गोपाल बंजारा, राजाभाई, अकरम खान, अशोक राव, ऋषिराज लाड़, विदित मालवीय उपस्थित रहे।

See More

Latest Photos