बेटा ही निकला हत्यारा, गरोठ पुलिस ने पिता की हत्या के मामले मे, बेटे को किया गिरफ्तार, जमीन का बंटवारा न करने पर फावड़े से की थी ह्त्या

Total Views : 67
Zoom In Zoom Out Read Later Print

पुलिस पूछताछ में आरोपी पुत्र ने स्वीकार किया कि पिता द्वारा जमीन का बंटवारा न करने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जिस पर उसने टीन शेड में रखे फावड़े और अन्य कृषि उपकरणों से हमला कर हत्या कर दी, और मौके से फरार हो गया।

जनसंवाद न्यूज़ मंदसौर
थाना गरोठ क्षेत्र के ग्राम कछालिया में हुए एक दिल दहला देने वाले हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि वृद्ध पिता की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके ही पुत्र ने की थी।
गरोठ पुलिस ने बताया कि 2-3 जुलाई  की मध्यरात्रि को ग्राम कछालिया निवासी बालाराम धनगर (उम्र 65 वर्ष) की उसके खेत पर बने टीन शेड में अज्ञात व्यक्ति द्वारा कृषि उपकरणों से सिर और पैरों पर हमला कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की। जांच के दौरान पता चला कि घटना के समय मृतक अपने बड़े बेटे राजु के साथ खेत पर ही सोया हुआ था, लेकिन सुबह राजु मौके से गायब मिला। संदेह के आधार पर पुलिस ने आरोपी पुत्र राजु उर्फ राजाराम धनगर (उम्र 36 वर्ष, निवासी कछालिया) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि पिता द्वारा जमीन का बंटवारा न करने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जिस पर उसने टीन शेड में रखे फावड़े और अन्य कृषि उपकरणों से हमला कर हत्या कर दी, और मौके से फरार हो गया।

See More

Latest Photos