विधायक जैन ने पत्र में उल्लेख किया है कि नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत 29 करोड़ रुपए की लागत से शिवना नदी पर सिवरेज योजना का कार्य स्वीकृत किया गया है। यह कार्य अभी पूर्ण भी नहीं हुआ है और सिवरेज चेंबर धंसने लगे हैं। निर्माण कार्य में गंभीर खामियाँ उजागर हो रही हैं।
शिवना नदी पर क्षतिग्रस्त सिवरेज चेंबर,विधायक विपिन जैन ने कलेक्टर को पत्र लिख कर लापरवाह ठेकेदारों व अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

Total Views :
72




जनसंवाद न्यूज़ मंदसौर
जन-जन की आस्था की प्रतीक शिवना नदी के संरक्षण और शुद्धिकरण के लिए सतत रूप से प्रयासरत क्षेत्रीय विधायक श्री विपिन जैन ने नदी में निर्माणाधीन सिवरेज चेंबर के क्षतिग्रस्त होने पर गहरी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने इसे निर्माण से पहले ही लापरवाही और भ्रष्टाचार का प्रतीक बताते हुए जिला कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग को पत्र लिखकर दोषी ठेकेदारों और अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
29 करोड़ की लागत वाला प्रोजेक्ट खतरे में
विधायक जैन ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत 29 करोड़ रुपए की लागत से शिवना नदी पर सिवरेज योजना का कार्य स्वीकृत किया गया है। यह कार्य अभी पूर्ण भी नहीं हुआ है और सिवरेज चेंबर धंसने लगे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि अभी इन चेंबरों को सिवरेज लाइन से जोड़ा भी नहीं गया है, फिर भी निर्माण कार्य में गंभीर खामियाँ उजागर हो रही हैं।
जनता की उम्मीदों से खिलवाड़
विधायक जैन ने कहा कि संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों को पूर्व में निर्देशित किए जाने के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हुआ है, जिससे शासन की राशि का दुरुपयोग हो रहा है और मंदसौर की जनता की वर्षों पुरानी अपेक्षाएं धूमिल होती दिखाई दे रही हैं।
समीक्षा बैठक और समिति गठन की मांग
पत्र के माध्यम से विधायक ने कलेक्टर से मांग की है कि इस योजना की प्रगति की समीक्षा हेतु तत्काल एक बैठक बुलाई जाए। साथ ही, योजना के सुचारू संचालन हेतु पक्ष-विपक्ष, सामाजिक-धार्मिक संगठनों, प्रबुद्धजनों और संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की एक समिति गठित की जाए, ताकि योजना को प्रभावी ढंग से मूर्त रूप दिया जा सके।
मीडिया प्रभारी राजनारायण लाड़ ने जानकारी दी कि विधायक विपिन जैन शिवना के संरक्षण को लेकर अत्यंत सजग हैं और निरंतर जनहित में कार्यरत हैं। वे स्वयं भी समय-समय पर श्रमदान कर नदी की सफाई में भाग लेते रहे हैं।