आरोपी कमल पिता रामेश्वर मजदूरी के बहाने पहले नगर में घूमकर रेकी करता था, फिर मौका मिलते ही बाइक चोरी कर फरार हो जाता। आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड मांग कर अन्य चोरियों के बारे में पूछताछ की जाएगी।
पिपलिया चौकी प्रभारी धर्मेश यादव के गिरफ्त में आया शातिर वाहन चोर, आरोपी के कब्जे से तीन बाइक बरामद

Total Views :
210




जनसंवाद न्यूज़ मंदसौर (देवेन्द्र यादव)
मंदसौर जिले के पिपलियामंडी चौकी प्रभारी धर्मेश यादव व टीम
पुलिस ने 3 चोरी की बाइक के साथ एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पल्सर के अलावा स्प्लेंडर और सीडी डाउन जैसी मोटर साइकिलें बरामद की गई हैं। आरोपी नाहरगढ़ थाना क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। पिपलिया चौकी प्रभारी धर्मेश यादव ने बताया कि आरोपी कमल पिता रामेश्वर भील मजदूरी के बहाने पहले नगर में घूमकर रेकी करता था और फिर मौका मिलते ही बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देता था। आरोपी के कब्जे से एक लक्ज़री पल्सर बाइक सहित स्प्लेंडर और सीडी डॉन जैसी दो अन्य दोपहिया वाहन बरामद की गई हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी लंबे समय से चोरी की वारदातों में सक्रिय था और पूर्व में भी कई बार ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पिपलियामंडी पुलिस की सूझबूझ और सतर्कता से यह सफलता हाथ लगी।गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस रिमांड की मांग की जावेगी। अन्य चोरियों के बारे में पुलिस पूछताछ की जाएगी।