लोकायुक्त उज्जैन की कार्रवाई — गरोठ एसडीएम का बाबू 5 हजार रिश्वत लेते ट्रैप, प्लॉट के डायवर्सन कार्य के लिए 15,000 की रिश्वत की मांग की जा रही थी

Total Views : 152
Zoom In Zoom Out Read Later Print

एसडीएम कार्यालय गरोठ में पदस्थ बाबू पंकेश योगी द्वारा प्लॉट के डायवर्सन कार्य के लिए 15,000 की रिश्वत की मांग की जा रही थी।

जनसंवाद न्यूज़ मंदसौर
लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए  गरोठ तहसील कार्यालय में पदस्थ एसडीएम के बाबू पंकेश योगी को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई आवेदक दीपक राठौर निवासी ग्राम साठखेड़ा, तहसील गरोठ, जिला मंदसौर की शिकायत पर की गई थी। शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन अनिल विश्वकर्मा को शिकायत सौंपी थी, SDM कार्यालय में पदस्थ बाबू पंकेश योगी द्वारा प्लॉट के डायवर्सन कार्य के लिए 15,000 की रिश्वत की मांग की जा रही थी। शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा के निर्देश पर निरीक्षक हिना डाबर द्वारा शिकायत का सत्यापन कराया गया। इससे पहले बाबू पंकेश योगी ने 5 हजाार ले लिए थे। गुरुवार को लोकायुक्त टीम ने SDM कार्यालय गरोठ में पंकेश योगी को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
ट्रैप टीम में शामिल अधिकारी एवं कर्मचारी:
डीएसपी राजेश पाठक, निरीक्षक हिना डाबर,श्याम शर्मा
इसरार, अनिल अटोलिया, रमेश डाबर, उमेश जाटव एवं अन्य स्टाफ

See More

Latest Photos