कांस्टेबल हनीट्रैप में फंसा, रेप के झूठे केस में फ़साने धमकी देकर 1.70 लाख रुपए ऐंठ लिए

Total Views : 50
Zoom In Zoom Out Read Later Print

पुलिस को महिला के मोबाइल से कई बैंक ट्रांजैक्शन मिले हैं। पता लगाया जा रहा है कि इससे पहले उसने किन लोगों को शिकार बनाया। महिला परिचितों को घर बुलाकर अचानक से नजदीकियां बढ़ाकर शिकार बनाती और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करती थी। इसके बाद पति रुपए वसूलता था।

जनसंवाद न्यूज़ मंदसौर
नीमच पुलिस लाइन में पदस्थ एक कॉन्स्टेबल हनी ट्रैप में फंस गया। कॉन्स्टेबल ने इसकी शिकायत मंदसौर के पिपलिया मंडी चौकी में की है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, कॉन्स्टेबल और महिला की दोस्ती करीब डेढ़ साल पुरानी थी। कॉन्स्टेबल शादीशुदा है। आरोपी दंपती देवास के रहने वाले हैं, लेकिन कुछ समय से लूनाहेड़ा में रह रहे थे।
आरोपी रंजू तिवारी ने कॉन्स्टेबल गोपाल मालवीय को घर बुलाया। इसके बाद रेप के झूठे केस में फंसाने और बदनाम करने की धमकी देकर 1.70 लाख रुपए ऐंठ लिए। कॉन्स्टेबल ने 31 मई को पिपलिया मंडी चौकी में शिकायती आवेदन दिया था। गोपाल ने पुलिस को बताया कि रंजू तिवारी को वह डेढ़ साल से जानता है। 16 जनवरी 2024 को रंजू ने उसे यह कहकर घर बुलाया कि उसका पति शराब पीकर मारपीट करता है और उसे समझाना है। जैसे ही महिला के घर पहुंचा, उसके पति ने अनुचित आरोप लगाते हुए रुपए मांगे। रेप केस में फंसाने की धमकी दी। 12 अप्रैल 2025 को कॉन्स्टेबल ने महिला को एक लाख रुपए कैश दिए। कॉन्स्टेबल ने इसका वीडियो बना लिया।
बदनामी के डर से कॉन्स्टेबल ने आरोपी महिला को 1 लाख रुपए नकद और 70 हजार रुपए यूपीआई के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए। बाद में परेशान होकर उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई। जांच के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया
पिपलिया मंडी चौकी प्रभारी धर्मेश यादव ने बताया कि कॉन्स्टेबल की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। जांच में सामने आया कि आरोपी रंजू तिवारी ने पति से मारपीट का बहाना बनाकर कॉन्स्टेबल को घर बुलाया था। 
आरोपी महिला पहले भी इस तरह की वारदात कर चुकी है। पुलिस को महिला के मोबाइल से कई बैंक ट्रांजैक्शन मिले हैं। पता लगाया जा रहा है कि इससे पहले उसने किन लोगों को शिकार बनाया। महिला परिचितों को घर बुलाकर अचानक से नजदीकियां बढ़ाकर शिकार बनाती और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करती थी। इसके बाद पति रुपए वसूलता था।


See More

Latest Photos