गरोठ पुलिस की बड़ी कार्रवाई —1.5 करोड़ के सट्टा रैकेट का पर्दाफाश, चार आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार, यह कार्रवाई जिले में अवैध सट्टा गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाने दिशा में एक बड़ी सफलता

Total Views : 112
Zoom In Zoom Out Read Later Print

आरोपी फोन-पे और यूपीआई जैसे डिजिटल माध्यमों से लोगों से रकम वसूलते थे। आम लोगों को दस गुना मुनाफे का झांसा देकर यह नेटवर्क ऑनलाइन संचालित किया जा रहा था।

जनसंवाद न्यूज़, मंदसौर
मंदसौर जिले की गरोठ पुलिस ने एक बड़े सट्टा रैकेट का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई ग्राम बोलीया स्थित नई आबादी मस्जिद वाली गली में इमरान नामक व्यक्ति के मकान पर की गई, जहाँ आरोपी मौके पर सट्टा पर्चियां भरते हुए पाए गए। पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने कंट्रोल रूम पर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दबिश के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में सट्टा सामग्री जब्त की है।
जिसमें शामिल हैं:
7,230 नगद, करीब 1.51 करोड़ सट्टा राशि अंकित 13 बंडल, 15 मोबाइल फोन, 5 कैलकुलेटर,4 सट्टा पर्ची कट्टे,4 हिसाब की डायरियाँ, 15 पेन जब्त सामग्री की कुल अनुमानित कीमत 2,09,480 आँकी गई है।
प्रकरण दर्ज:
थाना गरोठ में अपराध क्रमांक 242/2025 के तहत आरोपियों के खिलाफ धारा 4(क) जुआ अधिनियम, 4(क) सट्टा अधिनियम एवं धारा 318(4), 49 बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर विवेचना जारी है।
 ऑनलाइन पेमेंट के जरिए सट्टा संचालन
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी फोन-पे और यूपीआई जैसे डिजिटल माध्यमों से लोगों से रकम वसूलते थे। आम लोगों को दस गुना मुनाफे का झांसा देकर यह नेटवर्क ऑनलाइन संचालित किया जा रहा था।
 गिरफ्तार आरोपी:
.जसवंत सिंह पिता कमलसिंह (35 वर्ष), निवासी पिपलियामंडी, साहिल पिता रमजानी शाह (24 वर्ष), निवासी बोलीया, सुलेमान पिता रईस रंगरेज (20 वर्ष), निवासी नीमच (हाल निवासी बोलीया), मुकेश पिता रामप्रसाद नागर (35 वर्ष), निवासी झालरापाटन, जिला झालावाड़ (राजस्थान)
 फरार आरोपी:
रईस पिता बाबूभाई रंगरेज, निवासी नीमच — जिसकी तलाश जारी है।

See More

Latest Photos