जिलेभर में अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 249 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें 145 स्थायी वारंटी और 88 गिरफ्तारी वारंटी शामिल हैं।
मंदसौर पुलिस का अपराधियों पर बड़ा एक्शन, एक रात में 249 वारंटियों की गिरफ्तारी

Total Views :
86




जनसंवाद न्यूज़ मंदसौर
मंदसौर जिले में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण के उद्देश्य से 30-31 मई की दरम्यानी रात को पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद के नेतृत्व में विशेष कॉम्बिंग गश्त की गई। इस दौरान जिलेभर में अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 249 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें 145 स्थायी वारंटी और 88 गिरफ्तारी वारंटी शामिल हैं।
नाबालिग बालिका दस्तयाब---
कॉम्बिंग गश्त के दौरान थाना भानपुरा को ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक नाबालिग बालिका को दस्तयाब करने में सफलता मिली। इसके साथ ही 71 निगरानी बदमाश, 80 गुंडा/बदमाश, और 5 सजायाफ्ता अपराधियों सहित कुल 156 अपराधियों की जांच-पड़ताल की गई।
अवैध शराब जप्त---
अवैध शराब के विरुद्ध अभियान में कुल 38 प्रकरणों में 38 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 196.14 लीटर अवैध शराब (कीमत लगभग 57,060) जब्त की गई।
500 से अधिक पुलिसकर्मियों की सहभागिता---
इस व्यापक अभियान में जिले के सभी राजपत्रित एवं अराजपत्रित अधिकारी, थाना/चौकी प्रभारी तथा 50 गश्त पार्टियों के 500 से अधिक पुलिसकर्मियों ने सहभागिता की। संपूर्ण अभियान की निगरानी स्वयं पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद द्वारा की गई।
स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी:
कुल गिरफ्तार: 145
कोतवाली: 28,वायडी नगर: 15,नई आबादी: 03 अफजलपुर: 09 नाहरगढ़: 06 दलौदा: 12 मल्हारगढ़: 04 नारायणगढ़: 08 पिपलियामंडी: 09 सीतामऊ: 27 सुवासरा: 14 शामगढ़: 05 गरोठ: 02 भानपुरा: 03
गिरफ्तारी वारंटियों की धरपकड़:
कुल गिरफ्तार: 88
कोतवाली: 06 वायडी नगर: 08 नई आबादी: 05
भावगढ़: 06 अफजलपुर: 01 नाहरगढ़: 02
मल्हारगढ़: 06 नारायणगढ़: 20 पिपलियामंडी: 05
सीतामऊ: 05 सुवासरा: 02 शामगढ़: 09
गरोठ: 05 भानपुरा: 08
3. ऑपरेशन मुस्कान:
थाना भानपुरा द्वारा एक नाबालिग बालिका को दस्तयाब किया गया।
अन्य वारंट तामील:
138 एनआई एक्ट: 50 वारंट
विद्युत अधिनियम: 58 वारंट
अन्य अपराध: 37 वारंट
अवैध शराब के प्रकरण:
कुल प्रकरण: 38
गिरफ्तार आरोपी: 38
जप्त शराब: 196.14 लीटर
कुल कीमत: 57,060
जुआ-सट्टा:
प्रकरण: 05
आरोपी: 06
जप्त राशि: 3,660
धारा 151 की कार्रवाई:
प्रकरण: 05
आरोपी: 13