दिग्विजय सिंह का यह प्रयास न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि समाज में स्वच्छता और जल सं रक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का भी एक प्रेरणादायक उदाहरण है।
मंदसौर में चल रहे शिवना शुद्धिकरण अभियान में राज्यसभा सांसद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने श्रमदान कर जागरूकता का संदेश दिया

Total Views :
118




जनसंवाद न्यूज़ मंदसौर
पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने मंदसौर में शिवना नदी के शुद्धिकरण अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई। 29 मई को सुबह 7 से 8 बजे के बीच उन्होंने शिवना तट पर श्रमदान करते हुए नदी से जलकुंभी और गंदगी हटाने में सहयोग किया। इस अभियान के दौरान उन्होंने जलकुंभी और कचरा निकालने में योगदान दिया। दिग्विजय सिंह का यह प्रयास न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि समाज में स्वच्छता और जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का भी एक प्रेरणादायक उदाहरण है।
विधायक विपिन जैन ने इस अभियान को जनसहयोग से शुरू किया है, हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की है। उन्होंने शिवना नदी को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया है।अभियान के माध्यम से नदी के पानी को स्वच्छ बनाने के लिए स्थानीय लोगों में जागरूकता बढ़ाई जा रही है।
भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन किए
राज्यसभा सांसद दिग्विजयसिंह शिवना शुद्धिकरण में भाग लेने के बाद भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन किए।उसके बाद मंदसौर मी स्थानीय कार्यक्रम में भाग लिया। बाद ग्राम बुढ़ा में सभा मे शामिल होंगे।