मंदसौर जिले में इसबार छात्राओं ने मारी बाजी... 10वीं में 86.87 प्रतिशत जबकि 12वीं में 86.80 फीसदी छात्राएं पास हुई। महारानी स्कूल की छात्रा दिशा पिता राजाराम सोलंकी ने 500 में से 413 अंक हासिल कर 82.6 प्रतिशत से कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सरकारी स्कूल की बेटियों ने बाजी मारी, दिशा सोलंकी ने हायर सेकेंडरी परीक्षा में 500 में से 413 अंक हासिल कर 82.6 प्रतिशत लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया

Total Views :
118



