सरकारी स्कूल की बेटियों ने बाजी मारी, दिशा सोलंकी ने हायर सेकेंडरी परीक्षा में 500 में से 413 अंक हासिल कर 82.6 प्रतिशत लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया

Total Views : 119
Zoom In Zoom Out Read Later Print

मंदसौर जिले में इसबार छात्राओं ने मारी बाजी... 10वीं में 86.87 प्रतिशत जबकि 12वीं में 86.80 फीसदी छात्राएं पास हुई। महारानी स्कूल की छात्रा दिशा पिता राजाराम सोलंकी ने 500 में से 413 अंक हासिल कर 82.6 प्रतिशत से कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

जनसंवाद न्यूज़ मंदसौर
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मंगलवार को कक्षा 10वीं व 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए। पिछले साल की तुलना में मंदसौर जिले में 10वीं के परिणामों में 24.63 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई और 83.55 प्रतिशत के साथ प्रदेश में 13वां स्थान प्राप्त किया। जबकि कक्षा 12वीं में 12.46 पोसदी बढ़ोतरी दर्ज करके 83.16 फीसदी साथ प्रदेश में 9 वा स्थान हासिल किया। 
खास बात यह रही कि परीक्षा परिणामों में इस बार सरकारी स्कूल की बेटियों ने बाजी मारी।  महारानी लक्ष्मी बाई हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा दिशा पिता राजाराम सोलंकी ने 500 में से 413 अंक हासिल कर 82.6 प्रतिशत प्राप्त किया। दिशा ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार व स्कूल को दिया है। पढ़ाई के साथ बैडमिंटन सहित अन्य गतिविधियों में भी सक्रिय थी। 

See More

Latest Photos