जनसुनवाई में मल्हारगढ़ से आवेदन देने आए ज्ञानेश प्रजापति का आरोप है कि नगर परिषद में हो रहे,भ्रष्टाचार के सबूत देने के बाद भी अधिकारियों ने अनसुना कर दिया। वार्ड 12 नाला निर्माण में 12 एमएम के सरिए की जगह 8 एमएम का सरिया लगाया गया है।
शिकायतों की माला पहन लोटन लगाकर जन सुनवाई में पहुंचा युवक, मल्हारगढ़ नप पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप,मामला डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा की विधानसभा का

Total Views :
196




जनसंवाद न्यूज़ मन्दसौर
मंदसौर जिले कि मल्हारगढ़ तहसील का एक युवक मंगलवार मंदसौर जनसुनवाई में शिकायतों की माला पहनकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचा। युवक कार्यालय के गेट से जनसुनवाई कक्ष तक लोटते हुए गया। युवक का आरोप है कि नगर परिषद में हो रहे भ्रष्टाचार के सबूत देने के बाद भी अधिकारियों ने अनसुना कर दिया। सिस्टम को जगाने के लिए यह करना पड़ा। जन सुनवाई में शिकायत करने आए ज्ञानेश प्रजापति ने नगर परिषद पर आरोप लगाया कि वार्ड क्रमांक 12 में नाला निर्माण भ्रष्टाचार, वार्ड नंबर 4 में कायाकल्प योजना का स्थिति निर्माण में भ्रष्टाचार वार्ड क्रमांक 5 में अंबेडकर मांगलिक भवन के ऊपर ड्रम निर्माण की जांच को लेकर कलेक्टर को शिकायत पर ध्यान आकर्षण करवाया। वार्ड 12 नाला निर्माण में 12 एमएम के सरिए की जगह 8 एमएम का सरिया लगाया गया है। शिकायतकर्ता ने भ्रष्टाचार के मामले में नगर परिषद सीईओ, ठेकेदार ,इंजीनियर सहित अन्य अधिकारियों पर आरोप लगाया।
बता दे की मल्हारगढ़ नगर परिषद लगातार भ्रष्टाचार को लेकर सुर्खियों में है विगत दिनों ही मल्हारगढ़ नगर परिषद का एक मामला आया था। जिसमें नगर परिषद सभापति ने पद का दुरुपयोग कर अपने खेत पर जाने के लिए 13 लाख रुपए की सीसी रोड की स्वीकृति प्रदान कर दी थी। जिसके बाद अब यह दूसरा मामला सामने आया है।
इनका कहना
अपर कलेक्टर एकता जायसवाल ने बताया मल्हारगढ़ का युवक पहली बार शिकायत लेकर मंदसौर कलेक्टरेट में आया है। शिकायत की जांच की जावेगी।