ईओडब्ल्यू उज्जैन की कार्रवाई, मंदसौर कृषि उपज मंडी के लेखापाल को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

Total Views : 344
Zoom In Zoom Out Read Later Print

आरोपी लेखापाल ने टेंडर के अगेंस्ट कांट्रेक्टर के मासिक देयक ना देते हुए आवेदक से 78 हज़ार रुपए की रिश्वत की माँग की थी। रिश्वत की प्रथम क़िस्त 20 हजार लेते धराया।

जनसंवाद न्यूज़ मंदसौर
ईओडब्ल्यू की उज्जैन टीम ने मंदसौर कृषि उपज मंडी के लेखापाल हरीश को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है, आरोपी लेखापाल ने टेंडर के अगेंस्ट कांट्रेक्टर के मासिक देयक ना देते हुए आवेदक से 78 हज़ार रुपए की रिश्वत की माँग की थी। जानकारी के अनुसार शिकायत कर्ता रवि राठौर ने एसपी ईओडब्ल्यू उज्जैन दिलीप सोनी को शिकायत की थी। जिसमे बताया गया कि शिकायतकर्ता की फर्म पारस लाल राठौर प्रॉपरिएटर वाल्मीकि कंस्ट्रक्शन का कृषि उपज मंडी में सब्ज़ी मंडी को साफ़ सफ़ाई का कॉंट्रैक्ट जून 2023 में मंडी द्वारा स्वीकृत था। टेंडर के अगेंस्ट कांट्रेक्टर के मासिक देयक ना देते हुए आवेदक से 78 हज़ार रुपए की रिश्वत को माँग आरोपी लेखापाल हरीश कुमार वशिष्ठ द्वारा की गई थी।आरोपी लेखापाल ने 3 जनवरी को प्रथम क़िस्त 20 हजार रूपए देने की मांग की थी, ईओडब्ल्यू की टीम ने बुधवार को आरोपी को रिश्वत लेते रंगों हाथ पकड़ा,रिश्वत की राशि भी बरामद की गई। उक्त करवाई में डीएसपी अजय कैथवास,डीएसपी अमित बट्टी एवं अन्य अधिकारी शामिल रहे।

See More

Latest Photos