प्रतिबंधात्मक यातायात संकेत चिह्नों की जानकारी के साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट के प्रमुख प्रावधान, वाहन इंश्योरेंस की महत्ता, हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग, तेज गति से वाहन न चलाना, शराब पीकर वाहन न चलाने जैसी महत्वपूर्ण बातों पर विस्तार से समझाइश दी गई।
थाना यातायात मंदसौर द्वारा इंश्योरेंस, फाइनेंस व बैंक कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी

Total Views :
28




जनसंवाद न्यूज़ मंदसौर
मंदसौर। पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश, भोपाल के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रसार अभियान के तहत थाना यातायात मंदसौर द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन में ट्रैफिक सूबेदार शैलेंद्र सिंह चौहान एवं आरक्षक प्रीतम सांखला ने तिरुपति प्लाज़ा, रेलवे स्टेशन रोड मंदसौर पर कार्यरत आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, ग्रहम फाइनेंस, महिंद्रा फाइनेंस एवं इक्विटी फिन सर्विस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा संबंधी आवश्यक जानकारी व प्रशिक्षण प्रदान किया।
प्रशिक्षण के दौरान आदेशात्मक, सूचनात्मक व प्रतिबंधात्मक यातायात संकेत चिह्नों की जानकारी दी गई। साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट के प्रमुख प्रावधान, वाहन इंश्योरेंस की महत्ता, हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग, तेज गति से वाहन न चलाना, शराब पीकर वाहन न चलाने जैसी महत्वपूर्ण बातों पर विस्तार से समझाइश दी गई। कर्मचारियों को यह भी प्रेरित किया गया कि वे अपने ग्राहकों को भी बीमा कार्य के दौरान सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करें।
इस अवसर पर आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल से मैनेजर सौरभ नाहर, कस्टमर एग्जीक्यूटिव दिव्या पाटीदार, जितेंद्र सिंह, योगेश सुथार, गौरव बैरागी, सलमान, जितेंद्र चौहान, ग्रहम फाइनेंस से दीपक कुमार, ओमप्रकाश, हरीश पाटीदार, महिंद्रा फाइनेंस से वैभव बैरागी, इक्विटी फिन सर्विस से सौरभ मेहता सहित समस्त फील्ड एवं ऑफिस स्टाफ उपस्थित रहा।