मंदसौर पुलिस की बड़ी कार्यवाही – गुवाहाटी (असम) से 2.63 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, पीड़ित व्यापारी को दिलवाई राशि वापस

Total Views : 55
Zoom In Zoom Out Read Later Print

मंदसौर की धानमंडी स्थित फर्म रामचंद्र द्वारकादास चाय व्यापारी एवं फुटकर संघ अध्यक्ष अशोक कामरिया के साथ असम, गुवाहाटी निवासी आरोपी रवि जैन पिता विनोद जैन (उम्र 35 वर्ष) द्वारा माल आपूर्ति के नाम पर 2,63,700 की धोखाधड़ी की गई थी।

जनसंवाद न्यूज़ मंदसौर
24.मार्च .2025 को मंदसौर की धानमंडी स्थित फर्म रामचंद्र द्वारकादास के चाय व्यापारी एवं फुटकर संघ अध्यक्ष अशोक कामरिया के साथ असम, गुवाहाटी निवासी आरोपी रवि जैन पिता विनोद जैन (उम्र 35 वर्ष) द्वारा माल आपूर्ति के नाम पर 2,63,700 की धोखाधड़ी की गई थी। आरोपी ने एडवांस राशि अपने बैंक खाते में डलवाने के बाद न तो माल भेजा और न ही व्यापारी के कॉल का उत्तर दिया।
व्यापारी द्वारा इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मंदसौर अभिषेक आनंद को शिकायत प्रस्तुत की गई, जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए,एसपी आनंद द्वारा थाना कोतवाली प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह राठौर को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
कोतवाली पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए एक विशेष टीम गठित कर आरोपी की तलाश आरंभ की गई। गहन अनुसंधान के बाद टीम ने आरोपी को दिल्ली स्थित विकासपुरी क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की तथा धोखाधड़ी की गई सम्पूर्ण राशि भी बरामद की गई।
इस सफल कार्रवाई पर पीड़ित व्यापारी अशोक कामरिया द्वारा पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद का पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया एवं मंदसौर पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया गया।

See More

Latest Photos