CRIFHIGH MARK Cibil Co. ने जिला सहकारी बैंक मंदसौर को पुरस्कृत किया,किसानों एवं समस्त ऋणी सदस्यों का सिबिल डाटा प्रतिमाह समयावधि में सबसे पहले अपलोड किया

Total Views : 118
Zoom In Zoom Out Read Later Print

प्रदेश में कार्यरत 38 जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों में से जिला बैंक मंदसौर एक मात्र बैंक को उक्त कार्य हेतु पुरूस्कृत किया गया।

जनसंवाद न्यूज़ मंदसौर।

 CRIFHIGH MARK Cibil Co. द्वारा Jio World Convention Center मुबंई में आयोजित कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक मंदसौर को किसानों एवं समस्त ऋणी सदस्यों का सिबिल डाटा प्रतिमाह समयावधि में एवं बेहतर तरीके से अपलोड किये जाने हेतु पुरूस्कृत किया गया। जिला सहकारी बैंक सीईओ  सुनिल कच्छावा ने बताया कि प्रदेश में कार्यरत 38 जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों में से जिला बैंक मंदसौर एक मात्र बैंक को उक्त कार्य हेतु पुरूस्कृत किया गया। इस उपलब्धी हेतु बैंक मुख्य कार्यपालन अधिकारी  सुनिल कच्छावा द्वारा कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक श्रीमती अदिती गर्ग को उक्त उपलब्धि से अवगत करवाया गया एवं बधाई प्रेषित की गई।

See More

Latest Photos