हादसा रात करीब 2:30 बजे हुआ। बस इंदौर से गुना जा रही थी। मक्सी बायपास के सिरोलिया क्रॉसिंग पर ब्रिज के टर्निंग पॉइंट पर डंपर से टक्कर हो गई। बस में 30 से 40 अधिक यात्री सवार थे। कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।
मक्सी बायपास पर हुआ बड़ा हादसा: डंपर ने बस को टक्कर मारी, गहरी खाई में गिरी 3 की मौत, 18 घायल; क्रेन की मदद से निकाला ड्राइवर का शव

Total Views :
198



