आरोपियों पास से प्लास्टिक के थैले में एक किलो से अधिक अफीम बरामद हुई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। अफीम की सप्लाई कहां से की, इसे कहां पहुंचाया जाना था, जांच जारी है।
मंदसौर जिले की गरोठ पुलिस ने रात्रि गस्त के दौरान दो तस्करो से करीब दो लाख कीमत, एक किलो से अधिक अफ़ीम बरामद की

Total Views :
53




जनसंवाद न्यूज़ मंदसौर
मंदसौर जिले की गरोठ पुलिस ने रात्रि गस्त के दौरान दो तस्करो से करीब दो लाख कीमत, एक किलो से अधिक अफ़ीम बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।थाना प्रभारी मनोज महाजन ने बताया कि एसआई भारत कटरा की टीम रात्रि गश्त के दौरान बोलिया रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस को दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वे भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। आरोपियों की पहचान दीपक चौहान और राहुल मेहर के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उनके पास से प्लास्टिक के थैले में एक किलो से अधिक अफीम बरामद हुई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। दोनों आरोपियों को न्यायालय से रिमांड पर लिया गया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अफीम की सप्लाई कहां से की गई। इसे कहां पहुंचाया जाना था। मामले की जांच जारी है।