शीतला सप्तमी पर खिड़की माता मंदिर परिसर में नपा मंदसौर द्वारा मेले का अगोजन हुआ। दोपहर 1 से शाम 6 बजे तक मंदिर के समीप मेला ग्राउंड में जयपुर की प्रसिद्ध भजन गायिका आकृति मिश्रा की भजन संध्या हुई। महिलाओं ने खिड़की माता के दर्शन कर भजन संध्या का आनंद लिया।
नपा मंदसौर द्वारा श्री खिड़की माता मेला का आयोजन हुआ, भजन संध्या में झूमे भक्त, सुबह से शाम तक मंदिर में दर्शन और मेला देखने उमड़े श्रद्धालु

Total Views :
49




जनसंवाद न्यूज़ मंदसौर
शीतला सप्तमी पर खिड़की माता मंदिर परिसर में नपा मंदसौर द्वारा मेले का अगोजन हुआ। दोपहर 1 से शाम 6 बजे तक मंदिर के समीप मेला ग्राउंड में जयपुर की प्रसिद्ध भजन गायिका आकृति मिश्रा की भजन संध्या हुई। महिलाओं ने खिड़की माता के दर्शन कर भजन संध्या का आनंद लिया। मिश्रा जयपुर से अपने साथी कलाकारों के साथ मंदसौर में खिड़की माता मंदिर परिसर में उन्होंने मां की शक्ति का गुणगान करने वाले भक्ति गीत प्रस्तुत किए। इस पर मौके पर माता के भक्त भजनों पर झूम उठे। भजन संध्या से पहले अतिथियों और नपा जनप्रतिनिधियों ने खिड़की माता के दर्शन किए। भाजपा जिलाध्यक्ष पं. राजेश दीक्षित ने कहा कि नपा परिषद ने मेले की बेहतरीन व्यवस्था की है। जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा पाटीदार ने कहा कि यह पर्व मां की आराधना और परिवार को निरोगी रखने की प्रेरणा देता है। पूर्व विधायक ने कहा कि मंचासीन सभी महिलाएं नारी शक्ति का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनुप्रिया यादव ने एक राष्ट्र, एक चुनाव का प्रस्ताव रखा, जिसका सभी ने समर्थन किया। नपाध्यक्ष रमादेवी गुर्जर ने कहा कि यह मेला विशेष रूप से महिलाओं के लिए आयोजित किया जाता है।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष पं. राजेश दीक्षित, जिला पंचायत अध्यक्ष पाटीदार, पूर्व विधायक व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता यशपाल सिंह सिसौदिया, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुषमा आर्य, जिला पंचायत उपाध्यक्ष यादव, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष निर्मला गुप्ता, मेला सभापति श्रीमती भावना जयप्रकाश पमनानी, सीएमओ सुधीर कुमार सिंह,मेला अधिकारी पीएस धारवे, राजू निमाजी सहित अन्य मौजूद रहे।