वात्सल्य धाम परिसर में वरिष्ठजानों के साथ होली मिलन समारोह में खुशियां बांटने आशीर्वाद लेने पहुंचे समाजसेवी शक्तावत, कहा सनातन धर्म मे रंगों का बड़ा महत्व है

Total Views : 37
Zoom In Zoom Out Read Later Print

मंदसौर वात्सल्य धाम परिसर में वरिष्ठजानों के साथ होली मिलन समारोह में खुशियां बांटने आशीर्वाद लेने पहुंचे समाजसेवी शक्तावत, मिठाईयां,नमकीन, पापड़, फलफ्रुट स्वल्पाहार का वितरण कर वृद्धजनों से मांगा आशीर्वाद।

जनसंवाद न्यूज़ मंदसौर
होली का पर्व हो या अपनों के बीच कोई खुशियों भरा कोई यह त्यौहार हो, खुशियां बांटने से बढ़ती है।हिन्दू सनातन धर्म मे रंगों का अपना एक अलग ही बढ़ा महत्व है। उक्त विचार समाजसेवी ठा.कृष्णपाल सिंह शक्तावत ने होली मिलन के अवसर पर वात्सल्य धाम परिसर मे वृ़द्धजनों के बीच कही ।शक्तावत ने कहा कि बुजुर्ग माता-पिता समान वृद्धजनों का सहयोग करते रहना हमारे संस्कार और संस्कृति मे शामिल है। भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव का आश्रीवाद आप हम सब पर बना रहे। उन्होंने कहा कि वरिष्ठजानों के साथ होली मिलन हूआ यह भी एक बड़े सौभाग्य की बात है। 
रेवास देवड़ा रॉड स्थित वात्सल्य धाम परिसर में रंग पंचमी त्यौहार समाजसेवी ठा.कृष्णपाल सिंह शक्तावत मुंदड़ी, प्रताप ग्रूप पिपलिया मंडी के सानिध्य मे शहर की कई सामाजिक संस्थाओं पदाधिकारीयों, सदस्यों की सहभागीता से होली मिलन आयोजन हूआ। आयोजन मे उपस्थित सभी सदस्यों ने यहां निवासरत वृद्धजनों एवं मातृशक्ति को रंग, गुलाल लगाया और उनके साथ हांली खेली गई। सभी ने मिलकर निराश्रीतों के बीच प्रेम भाव, अपनत्व की खुशीयां बांटी और वृद्धजनों का आर्शिवाद लिया गया। इस अवसर पर आशिष बंसल, सीमा नागर, राहूलसिंह राठौर, महेन्द्रसिंह पंवार, विनोद सेन, जितेन्द्र जैन व सभी ने एक दुसरें को रंग गुलाल लगा कर खुशियां बांटी। वात्सल्यधाम प्रभारी श्रीमति प्रियंका राजोरा, श्रीमति कृष्णा बैरागी, श्रीमति रिना कुमावत आदी मौजुद थे। आयोजन उपरांत मिठाईयां, नमकीन, पापड़, फलफ्रुट स्वल्पाहारवितरण किया गया। 

See More

Latest Photos