6 लाख 10 हजार कीमत 61 ग्राम एमडी ड्रग्स व 5 किलो 680 ग्राम डोडा चूरा के साथ 2 गिरफ्तार

Total Views : 94
Zoom In Zoom Out Read Later Print

आरोपियों से पकड़ी गई एमडी ड्रग्स की कीमत 610000 रुपए बताई जा रही है। मामले में कुल 5 लोगों पर एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है।

जनसंवाद न्यूज़ मंदसौर

61 ग्राम एमडी ड्रग्स व 5 किलो 680 ग्राम डोडा चूरा के साथ सिटी कोतवाली पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़ी गई एमडी ड्रग्स की कीमत 610000 रुपए बताई जा रही है।मा मले में कुल 5 लोगों पर एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है। पुलिस ने कोर्ट से पशुपतिनाथ रोड के बीच यह कार्रवाई की। आरोपियों से नेटवर्क को लेकर पूछताछ जारी है। सिटी कोतवाली टीआई पुष्पेंद्र सिंह राठौर के मुताबिक शुक्रवार को टीम ने मुखबिर की सूचना पर पशुपतिनाथ कोर्ट रोड स्थित सुलभ कॉम्पलेक्स के सामने कार्रवाई की। मामले में आरोपियों आसिफ पुतल्ला उर्फ बख्तावर (26) पिता अब्दुल हक नियारगर मुल्तानी निवासी रोशन कॉलोनी नाहर सैय्यद रोड मंदसौर व बसेर कॉलोनी निवासी नंदकिशोर (39) पिता मोहनलाल फूलवानी को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से उक्त मादक पदार्थ मिला। एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया। पूछताछ में उन्होंने अन्य नाम बताए इस आधार पर 3 अन्य को भी आरोपी बनाया है।


See More

Latest Photos