सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में नई आबादी थाने में पदस्थ एएसआई सुनीलकुमार तोमर व जगदीश ठाकुर डोडिया मीणा निवासी तस्कर पप्पू दायमा के साथ जन्मदिन मनाते हुए नजर आ रहे हैं।
तस्कर के साथ जन्मदिन केक काटना, मंदसौर दो एएसआई को पड़ा महंगा,वीडियो वायरल, हुए सस्पेंड

Total Views :
122




जनसंवाद न्यूज़ मंदसौर
मंदसौर की नई आबादी थाने में पदस्थ दो एएसआई का तस्कर के साथ बर्थडे सेलिब्रेट का वीडियो सामने आया है। इसके बाद एक बार फिर से खाकी पर सवाल खड़े होने लगे हैं। विषय की गंभीरता को देखते हुए एसपी अभिषेक आनंद ने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया।
सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में नई आबादी थाने में पदस्थ एएसआई सुनीलकुमार तोमर व जगदीश ठाकुर डोडिया मीणा निवासी तस्कर पप्पू दायमा के साथ जन्मदिन मनाते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें एक-दूसरे को माला पहनाकर केक खिलाते हुए दिख रहे हैं। वीडियो एक माह पहले का बताया जा रहा है। वीडियो के सामने आते ही पुलिस तस्करों के गठजोड़ को लेकर लगातार उठते रहे सवाल- तस्करों के साथ गठजोड़ को लेकर मंदसौर व नीमच जिले की पुलिस पर लंबे समय से आरोप लगते रहे हैं। कई मामलों में पुलिसकर्मियों की तस्करी में भूमिका को लेकर पुष्टि भी हो चुकी है।
दायमा के खिलाफ एनडीपीएस के मामलों में भी प्रकरण दर्ज है। वीडियो में अन्य लोग भी दिख रहे हैं। इनमें से कुछ लोगों पर भी विभिन्न मामलों में एफआईआर दर्ज है। मामले में एएसपी गौतम सोलंकी का कहना है कि वीडियो का मामला संज्ञान में लिया है। इस संबंध में जांच की जाएगी व नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।