लोकतांत्रिक पद्धति से हुए युवा प्रेस क्लब के निर्वाचन-- अध्यक्ष चरण राजपाल, सचिव चित्रेश सोनी, उपाध्यक्ष अशोक परमार, कोषाध्यक्ष ललित भाटी एवं संयुक्त सचिव पद पर विजयेन्द्र फांफरिया हुए निर्वाचित

Total Views : 185
Zoom In Zoom Out Read Later Print

अध्यक्ष पद पर चरण राजपाल (सरदार) विजय हुए। सचिव पद पर चित्रेश सोनी (चंदू बाबा) निर्वाचित हुए। उपाध्यक्ष पद पर अशोक परमार विजेता रहे। कोषाध्यक्ष पद पर ललित कुमार भाटी विजय हुए।

जनसंवाद न्यूज़ मंदसौर 

मंदसौर नपा सभागार में यंग मीडिया क्लब (युवा प्रेस क्लब) के निष्पक्ष निर्वाचन की प्रक्रिया  लोकतांत्रिक पद्धति के साथ पूर्ण हुई। नपा सभागार में बने पोलिंग बूथ पर सभी मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया। तत्पश्चात मतगणना प्रारंभ हुई। इसमें अध्यक्ष पद पर चरण राजपाल (सरदार) विजय हुए। सचिव पद पर चित्रेश सोनी (चंदू बाबा) निर्वाचित हुए। उपाध्यक्ष पद पर अशोक परमार विजेता रहे। कोषाध्यक्ष पद पर ललित कुमार भाटी विजय हुए। इसी तरह संयुक्त सचिव पद पर विजयेन्द्र फांफरिया विजय हुए। सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। मतदान प्रकिया के पश्चात आमने-सामने चुनाव लड़ रहे अभ्यार्थियों ने एक-दूसरे को माला पहनाकर स्वागत किया। युवा प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष महावीर जैन, निर्वाचन अधिकारी एडव्होकेट अजयकुमार सिखवाल, सह निर्वाचन अधिकारी एडव्होकेट पंकज बोरीवाल ने सभी जिते गए प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान जिलेभर के युवा पत्रकार और वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे। आभार निवर्तमान सचिव देवेंद्र मौर्य ने माना।

See More

Latest Photos