आरोपी पूजा ने बताया मायके में रुपए की जरूरत होने पर उसी ने घर में चोरी की थी। पुलिस ने पूजा के पास से सोने-चांदी के जेवर सहित डेढ़ लाख रुपए नकदी बरामद की है।
मायके में पैसे की जरूरत,बहु ने चुराए उसी के घर से जेवर व नगदी, पुलिस ने शामगढ़ के हनुमंतिया में 15 लाख हुई दिनदहाड़े चोरी का खुलासा किया

Total Views :
100




जनसंवाद न्यूज़ मंदसौर
मंदसौर जिले के शामगढ़ थानें के हनुमंतिया गांव में 5 जनवरी को 15 लाख की दिन दहाड़े हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी के आरोप में फरियादी की बहू को आरोपी बनाया है। आरोपी पूजा ने बताया कि मायके में रुपए की जरूरत होने पर उसी ने घर में चोरी की थी। पुलिस ने पूजा के पास से सोने-चांदी के जेवर सहित डेढ़ लाख रुपए नकदी भी बरामद कर ली है।एसडीओपी दिनेश प्रजापति ने बताया कि हनुमंतिया निवासी बालमुकुंद पाटीदार के घर पर 5 जनवरी की दोपहर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर अलमारी में रखे करीब 15 लाख के सोने चांदी के जेवर और नकद राशि चुरा लिए थे। घटना के समय घर पर कोई नहीं था, जब पूरा परिवार घर पहुंचा तो देखा कि कमरे में सामान और कपड़े बिखरे पड़े थे।
पुलिस को घर की बहू पूजा पर ही शक हुआ--
चोरी की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लेते नए अलग-अलग टीमें बनाकर जांच शुरू की थी। साइबर टीम को भी इस जांच में शामिल किया गया था। पीड़ित परिवार के लोगों से अलग-अलग बात करने पर पुलिस को घर की बहू पूजा पर ही शक हुआ। इसके बाद पूजा से पूछताछ करने पर उसने अपने ही घर में चोरी करना स्वीकार कर लिया।