नई आबादी पुलिस की महीने भर में अवैध शराब को लेकर दूसरी कार्रवाई, 9 दिसंबर को वेक्यूम टैंकर में स्कीम बनाकर परिवहन करते 50 लाख कीमत 506 पेटी अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने मामला एसपी ने खुलासा किया था, दूसरे मामले में 20 लाख की अवैध शराब के साथ एक आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है।
मंदसौर नई आबादी पुलिस की अवैध शराब को लेकर महीनेभर में दूसरी कार्रवाई, 20 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी, ट्रक में स्कीम बनाकर ड्रायवर ले जा रहा था, शराब की 52 पेटी

Total Views :
98




जनसंवाद न्यूज़ मंदसौर
मंदसौर की नई आबादी पुलिस ने 20 लाख कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब की 52 पेटी जप्त की है। आरोपी ड्राइवर ट्रक में स्कीम बनाकर अवैध शराब ले जा रहा था। नई आबादी थाना प्रभारी वरुण तिवारी ने बताया कि मुखबिर सुचना पर सउनि सुनीलसिंह तौमर द्वारा पुलिस टीम के साथ नालछा माता फंटा पर नाकांबदी कर ट्रक क्रमांक GJ08 AW9137 को पकड़ा। जिसमे सुनोयोजित तरीके से ट्रक के अन्दर स्कीम बनाकर अवैध शराब परिवहन कर ले जा रही थी। ट्रक ड्राईवर कृष्ण पिता मेवाराम शाक्य निवासी मुतना स्वामी नगर फतेहाबाद हरियाणा को गिरफ्तार किया है। आरोपी से अवैध शराब के स्त्रोतो के संबंध में पुछताछ की जा रही है।
अवैध शराब को लेकर दूसरी कार्रवाई---
वेक्यूम टैंकर में स्कीम बनाकर परिवहन करते 50 लाख कीमत 506 पेटी अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने मामला 9 दिसंबर को एसपी ने खुलासा किया था, वही अब दूसरे मामले में 20 लाख की अवैध शराब के साथ एक आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है।