रविवार चुनाव जीत जुगाड़ का अंतिम दिन, रात्रि में होगा उमीदवार सरपंचों का भाग्य तय, सोमवार को जनता करेगी फैसला।
ग्राम पंचायत जग्गाखेड़ी सरपंच पद उमीदवार, समर्थक डटे मैदान में,जनसंपर्क का अंतिम चरण, रविवार कत्ल की रात सोमवार को मतदान के बाद फैसला

Total Views :
208




जनसंवाद न्यूज़ मंदसौर
ग्राम पंचायत जग्गाखेड़ी सरपंच चुनाव प्रचार अंतिम चरण में है। सरपंच पद उमीदवार के साथ उनके समर्थक चुनाव मैदान जनसंपर्क में डटे हुए है। रविवार का आखिरी दिन है। सोमवार को मतदान के बाद शाम को ही परिणाम भी घोषित हो जायेंगे। सरपंच पद के लिए 9 उमीदवार मैदान में है, 1100 के करीब मतदाता है। चुनावी जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशी योजनाओं, विकास कार्यों, शिक्षा, स्वास्थ्य, जल आपूर्ति, सड़क निर्माण के साथ बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करने के साथ स्थानीय मुद्दो पर ध्यान देकर काम करने का दावा कर रहे है। देखना दिलचस्प होगा कि ग्राम पंचायत जग्गा खेड़ी की जनता किसे अपना सरपंच चुनती है।
ग्राम पंचायत के मतदाताओं का कहना है कि उमीदवार तो बहुत है लेकिन एक से दो उमीदवारों को ही जनता पसंद कर रही है। ऐसे में अधिकांश लोग दो साल के लिए बदलाव करना नही चाहते है। जो है उसी को सिरमौर मानकर सहानुभूति के साथ मतदान करेंगे।