गांधीसागर चिता प्रोजेक्ट बाड़े में लगी आग, काबू पाने के लिए भानपुरा, रामपुरा और मनासा की फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
गांधीसागर चिता प्रोजेक्ट बनाए बाड़े में लगी आग,फायर ब्रिगेड व ग्रामीणों की मददआग पर पाया काबू,डीएफओ बोले घास व लकड़ियों में लगी आग कोई नुकसानी नही

Total Views :
186




जनसंवाद न्यूज़ मंदसौर
मंदसौर जिले के गांधीसागर अभयारण्य में चीता प्रोजेक्ट के लिए बनाए गए बाड़े में आग लग गई। आग लगातार फैलती ही जा रही थी। फायर ब्रिगेड व ग्रामीणों की मदद से दो घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। घटना गुरुवार दोपहर बाद की है। सूचना मिलते ही वन मंडल के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे।आग पर काबू पाने के लिए भानपुरा, रामपुरा व मनासा की फायर ब्रिगेड बुलाई गई। ग्रामीण कन्हैया लाल ने बताया कि आग कितने क्षेत्रफल में लगी और कितना नुकसान हुआ है। इसका वन विभाग के अधिकारी आकलन कर रहे हैं। आग से पेड़ों को तो नुकसान हुआ हैं, लेकिन कोई भी वन्य प्राणी हताहत नहीं हुआ है।
उल्लेखनीय है कि गांधीसागर अभयारण्य में चीता प्रोजेक्ट के तहत चीते बसाने की योजना है। यहां इसकी तैयारी भी चल रही है। यह इलाका अभयारण्य के चेनपुरिया गांव (रावलीकुड़ी) में आता है। यहां नाइजीरिया से चीता लाने का प्रस्ताव है।
डीएफओ बोले घास व लकड़ियों में लगी आग कोई नुकसान नही--
डीएफओ संजय रायखेरे ने बताया कि गुरुवार दोपहर 1 बजे बाद विभाग का ही कर्मचारी बाहर पत्तों में आग लगा रहा था,अचानक वह आग अंदर पहुंच गई। घास और लकड़ियों में आग लग गई थी। कोई नुकसान नही हुआ है। जानकारी मिलते ही मौके पर विभाग का अमला पहुंचा, लोगों की मदद व फ़ायर ब्रिगेड द्वारा एक से दो घण्टे में आग पर काबू पा लिया।