विधायक जैन ने मांग कि साठीया समुदाय को शासन की योजना अंतर्गत आवासीय पट्टा एवं प्रधानमंत्री आवास उचित स्थान पर शीघ्र दिलाया जाकर इन्हें पुनर्स्थापित किया जाए।
कालाखेत स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स मैदान पर अतिक्रमण का मामला विधायक जैन ने विधानसभा में उठाया, बोले समुदाय के लोगो को पुनर्स्थापित कर अतिक्रमण मुक्त कराए प्रशासन
Total Views :
142
जनसंवाद न्यूज़ मंदसौर
मंदसौर स्थित कालाखेत शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और मैदान पर विशेष समुदाय द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाए जाने के संबंध में विधानसभा में तारांकित प्रश्न के माध्यम से विधायक विपिन जैन ने जानकारी मांगी। विधानसभा क्षेत्र के दौरान विधायक जैन ने कहा कि प्रदेश सरकार शासकीय स्थानो और संपत्तियों पर अवैध कब्जा जमाए लोगों पर कार्यवाही कर सरकारी संपत्तियों को मुक्त कर रही है। तो फिर मंदसौर स्थित कालाखेत शॉपिंग कांप्लेक्स और आसपास के स्थान पर वर्षों से कब्जा जमाए विशेष समुदाय के लोगों से शासकीय संपत्ति को क्यों मुक्त नहीं कराया जा रहा है।
इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी अतिक्रमण को मुक्त करने और उन्हें पुनःस्थापित करने की योजना क्यों नहीं बनाई गई है। नगरी विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से उत्तर जवाब में बताया वर्तमान में साठीया समाज द्वारा 23 दुकानों पर कब्जा किया गया है। इन दुकानों की वर्तमान अनुमानित मूल्य 7 करोड रुपए के आसपास है। विधायक जैन ने मांग कि इन्हें शासन की योजना अंतर्गत आवासीय पट्टा एवं प्रधानमंत्री आवास उचित स्थान पर शीघ्र शीघ्र दिलाया जाकर इन्हें पुनर्स्थापित किया जाए। वही जवाब में बताया गया अतिक्रमण को मुक्त करने की कार्यवाही प्रक्रिया अधीन है। इन्हें अन्य स्थान पर प्रतिस्थापित कर दिया जाएगा