कृषि उपज मण्डी सुवासरा की 29 करोड़ 18 लाख की शासकीय भूमि को जिला प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त करवाया

Total Views : 214
Zoom In Zoom Out Read Later Print

प्रशासनिक अमले,नगर परिषद, कृषि मंडी के कर्मचारियों, चार जेसीबी मशीने, ट्रैक्टर ट्रॉली व पुलिस बल के साथ सुवासरा कृषि उपज मंडी की 29 करोड़ 18 लाख की शासकीय जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया।

जनसंवाद न्यूज़ मंदसौर
सुवासरा कृषि उपज मंडी की 29 करोड़ 18 लाख की शासकीय जमीन को प्रशासन के अमले ने अतिक्रमण से मुक्त कराया। गुरुवार को प्रसाशन का अमला दल बल के साथ पहुँचा और भूमाफियाओं द्वारा किया कब्जा हटाकर मंडी सचिव को कब्जा सौंपा। जानकारी के अनुसार, सुवासरा के कृषि उपज मंडी के आवंटित भूमि सर्वे (972/5 रकबा 0.450 हेक्ट, 972/6 रकबा 0.870 हेक्ट, 988/1 रकबा 0.857 हेक्टर कुल 2.177 हेक्टर शासकीय भूमि जिसका बाजार मूल्य 29 करोड़ 18 लाख रुपए बताई जा रहे है। गुरुवार सुबह एसडीएम शिवानी गर्ग प्रशासनिक अमले, नगर परिषद, कृषि मंडी के कर्मचारियों, चार जेसीबी मशीने, ट्रैक्टर ट्रॉली व पुलिस बल के साथ सुबह 6 बजे मौके पर पहुंची।अतिक्रमण हटाने की करवाई शुरू की। दोपहर तक अवैध कब्जा हटाकर मंडी सचिव को कब्जा सौंपा गया। पिछले दो दिनों में सुवासरा में प्रशासन की यह दूसरी बड़ी कारवाई है। उक्त कार्यवाही कलेक्टर दिलीप कुमार यादव की निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी सीतामऊ श्रीमती शिवानी गर्ग, तहसीलदार सुवासरा मोहित सीनम,थाना प्रभारी सुवासरा रमुंडा कटारा, प्रशासन एवं पुलिस बल की मौजूदगी में हुई।

See More

Latest Photos