अतिक्रमण को लेकर प्रसाशन हुआ सख्त,कलेक्टर,एसपी,नपा सीएमओं उतरे सड़कों पर हटाया अतिक्रमण, दुकानदारों को दी हिदायत, कहा अब सड़को पर सामान रखा होगी कार्रवाई

Total Views : 205
Zoom In Zoom Out Read Later Print

मंदसौर शहर में दुकानों के बाहर बढ़ते अतिक्रमण से यातायात व्यवस्था प्राभावित होने के साथ आमजनों को भी परेशानी होने लगी है। ऐसे में बढ़ते अतिक्रमण को हटाने के लिए गुरुवार को प्रसाशन का अमला सड़को पर उतरा और दुकानों के बाहर रखे सामानों को हटाया गया।

जनसंवाद न्यूज़ मंदसौर
मंदसौर शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रसाशन के अमले ने की। इस दौरान गांधी चौराहा, बस स्टैंड, सदर बाजार,आजाद चौक में दुकानदारों द्वारा सड़को पर रखे सामान को हटाया गया। कलेक्टर, एसपी, नपा सीएमओं सहित नपा का अमला मौजूद रहा। इस दौरान कलेक्टर दिलीप कुमार यादव एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने दुकानदारों द्वारा सड़कों पर रखे सामान को हटवाने के निर्देश दिए। सीएमओ नगर पालिका, एसडीएम को निर्देश देते कहा कि शहर में अतिक्रमण न बड़े इसका विशेष तौर पर ध्यान रखें। अतिक्रमण पर कार्रवाई करें। शहर में सड़कों पर अतिक्रमण न बड़े इसके लिए समय- समय पर सीएमओ से फीडबैक भी लिया जाएगा।दुकानदारों द्वारा अगर पुनः सड़कों पर सामान रखा जाता है तो इस संबंध में नगर पालिका कार्यवाही करेगी। ऐसे दुकानदार जिनके द्वारा सड़कों पर अतिक्रमण किया गया है। स्थाई निर्माण कार्य किया गया है। उसको तोड़वाने की कार्यवाही नगर पालिका द्वारा की जाएगी।
 

See More

Latest Photos