अब किराए को लेकर बस संचालकों की मनमानी नहीं चलेगी बस स्टैंड पर परिवहन विभाग लगायेगा किराया सूची बोर्ड

Total Views : 1,213
Zoom In Zoom Out Read Later Print

यात्री बसों में यात्रियों से अधिक किराया वसुलने की शिकायत मिलने पर परिवहन विभाग ने बस स्टैंड पर किराया सूची का बोर्ड लगाने का निर्णय लिया है।

जनसंवाद न्यूज़ मंदसौर

बस स्टैंड पर परिवहन विभाग द्वारा नई किराया सूची चस्पा की जाएगी। इससे यात्रियों को जानकारी में होगा कि किस बस में कहां तक सफर करने के लिए कितना किराया चुकाना पड़ेगा। यात्री बसों में यात्रियों से अधिक किराया वसुलने की शिकायत मिलने पर परिवहन विभाग ने  बस स्टैंड पर किराया सूची का बोर्ड लगाने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि कोविड अनलॉक के बाद बसों का संचालन शुरू हुआ तो यात्रियों को 20 से 30 प्रतिशत ज्यादा किराया देना पड़ रहा है। डीजल की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर शासन के निर्देशानुसार बस किराए में मामूली बढ़ाेतरी की गई है। किराया दर 7 किलोमीटर के बाद 25 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाई गई है। पहले 7 किलोमीटर के बाद 1 रुपए लगते थे, जो बढ़ाकर 1.25 पैसे किए गए हैं। बस संचालकों को इसी दर से किराया प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन कुछ बस संचालक ज्यादा किराया वसूल रहे हैं। जिला परिवहन अधिकारी रीना किराड़े ने बताया कि संभाग स्तर से निर्देश मिलने पर बस स्टैंड पर किराया सुचि का बोर्ड लगाया जायगा। इसके बाद भी यदि कोई बस संचालक यात्रियों से अधिक किराया वसूलता है शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। वही बसो में भी किराया सुचि लगाने के निर्देश बस संचालको को दिए गए है।


See More

Latest Photos