प्रशासन का मानना है कि इस पहल से कॉलेज का शैक्षणिक वातावरण अनुशासन दोनों मजबूत होंगे।
कॉलेज प्रशासन की सख्ती रंग लाई, ड्रेस कोड और आईडी से कॉलेज का सुधर रहा माहौल, असामाजिक तत्वों की एंट्री बंद

Total Views :
65




जनसंवाद न्यूज़ मंदसौर
कॉलेज प्रशासन द्वारा लागू की गई ड्रेस कोड और आईडी की अनिवार्यता अब असर दिखाने लगी है। नियम लागू होने के बाद महू नीमच रोड़ लीड कॉलेज (पीएमश्री) में छात्र-छात्राएं ड्रेस,आईडी कार्ड के साथ ही कॉलेज में प्रवेश कर रहे हैं।
रेगुलर स्टूडेंट्स का कहना है कि इस व्यवस्था से पढ़ाई का माहौल बेहतर हुआ है और अब असामाजिक तत्व कॉलेज परिसर में घुसपैठ नहीं कर पा रहे हैं।
कॉलेज प्रशासन का कहना है कि यह कदम अनुशासन बनाए रखने और हाल ही में हुई गुंडागर्दी व अव्यवस्था की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए उठाया गया है।
कॉलेज प्राचार्य जे.एस. दुबे ने बताया कि माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अब केवल वही विद्यार्थी प्रवेश कर पाएंगे जो पंजीकृत हैं और कॉलेज के नियमों का पालन करेंगे।
ड्रेस कोड लागू होने के बाद से स्टूडेंट्स यूनिफॉर्म में ही कॉलेज आ रहे हैं, पढ़ाई में किसी तरह की बाधा नहीं आ रही है। प्रशासन का मानना है कि इस पहल से कॉलेज का शैक्षणिक वातावरण अनुशासन दोनों मजबूत होंगे
बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा दिव्या एव कामना राठौर ने बताया कि इस बार प्रशासन ने ड्रेस कोड और आईडी को लेकर अच्छा काम किया है, अब कॉलेज में बाहरी असमाजिक तत्व प्रवेश नही कर पायेंगे। निरन्तर कक्षाएं लग रही है। पहले आए दिन बाहरी लोग कॉलेज में अंदर प्रवेश कर मनमानी कर रहे थे।