मंदसौर में 79 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया, प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

Total Views : 74
Zoom In Zoom Out Read Later Print

समारोह में विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस और विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने आकर्षक परेड एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।इस अवसर पर लोकतंत्र सेनानियों, देहदान करने वाले परिवारों, समाजसेवियों और उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले शासकीय कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

जनसंवाद न्यूज़ मंदसौर।
 जिले का मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, क्रीड़ा परिसर में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि एवं जिले की प्रभारी मंत्री, महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने राष्ट्रध्वज फहराकर परेड की सलामी ली और आकाश में रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़े।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संदेश प्रसारित हुआ, जिसमें स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन और नागरिकों को शुभकामनाएं दी गईं।
समारोह में विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस और विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने आकर्षक परेड एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए।
परेड में सीनियर वर्ग में एनसीसी सीनियर डिविजन बॉयज प्रथम और जूनियर वर्ग में सैनिक स्कूल प्रथम रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान शा. कन्या उ.मा.वि. (एमएलबी) ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर लोकतंत्र सेनानियों, देहदान करने वाले परिवारों, समाजसेवियों और उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले शासकीय कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान नारायणगढ़ थाना प्रभारी अनिल रघुवंशी को उत्कृष्ट कार्य करने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, विधायक विपिन जैन, पूर्व मंत्री कैलाश चावला सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

See More

Latest Photos