ड्रग इंस्पेक्टर जयप्रकाश कुम्हार व उसके साथी मनीष चौधरी के खिलाफ भष्ट्राचार निवारण अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने मेडिकल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष को 26 हज़ार की रिश्वत लेते पकड़ा,मेडिकल स्टोर का लाइसेंस बनाने के एवज में रिश्वत की मांग की थी
Total Views :
39
जनसंवाद न्यूज़ मंदसौर
उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने मंदसौर में ड्रग इंस्पेक्टर के लिए मेडिकल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष को 26 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर का लाइसेंस बनाने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। फरियादी 26 हजार रुपए लेकर एसपी कार्यालय के सामने गया। यहां उसे दलाल के रूप में मेडिकल एसोसिएशन जिलाध्यक्ष मनीष चौधरी मिला, उसने जैसे ही ड्रग इंस्पेक्टर के नाम के रुपए लिए, लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। उज्जैन लोकायुक्त डीएसपी राजेश पाठक ने बताया कि फरियादी लखन पाटीदार निवासी नारायणगढ़ रोड हरसोल ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके मेडिकल स्टोर का लाइसेंस बनाने के एवज में ड्रग इंस्पेक्टर जयप्रकाश कुम्हार 26 हजार रुपए के रिश्वत की मांग कर रहा है। फरियादी लखन ने इसकी शिकायत लोकायुक्त उज्जैन से की थी। जांच में शिकायत सही पाई जाने पर लोकायुक्त टीम ने शुक्रवार को मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष को रिश्वत के 26 हजार रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ा है। डीएसपी पाठक ने बताया कि ड्रग इंस्पेक्टर जयप्रकाश कुम्हार व उसके साथी मनीष चौधरी के खिलाफ भष्ट्राचार निवारण अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।