पीएम आवास की दूसरी क़िस्त जारी करने के नाम सहायक सचिव ने मांगी रिश्वत, उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने 5 हजार की रिश्वत लेते भृष्ट सचिव को गिरफ्तार किया

Total Views : 93
Zoom In Zoom Out Read Later Print

प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किस्त जारी करने के लिए 10 हजार रूपए की मांग की थी, फरियादी ने सहायक सचिव को रुपए कम होने की बात कही। बाद सचिव 5 हजार रुपए लेने तैयार हो गया। लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ पकड लिया।

जनसंवाद न्यूज़ मंदसौर
मंदसौर जिले की सीतामऊ जनपद के अजयपुर ग्राम पंचायत के सहायक सचिव को उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने 5 हज़ार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी सचिव गांव के ही एक व्यक्ति से प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किस्त जारी करने के लिए रूपए मांगे थे। लोकायुक्त डीएसपी बसंत श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम पंचायत अजयपुर के रोजगार सहायक राधेश्याम प्रजापत ने प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किस्त जारी करने के लिए राजूलाल से 10 हजार रुपए की मांग की थी। राजूलाल ने लोकायुक्त पुलिस उज्जैन को शिकायत की। लोकायुक्त टीम ने सत्यापन के बाद ट्रेप कार्रवाई की गई। आरोपी सहायक सचिव ने राजूलाल को पैसे देने बुलाया। जिसके बाद उसे लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। फरियादी ने सहायक सचिव को रुपए कम होने की बात कही। इसके बाद सहायक सचिव 5 हजार रुपए लेने के लिए तैयार हो गया। इस कार्रवाई में लोकायुक्त उज्जैन के आरक्षक विशाल, अनिल, नीरज, लोकेश और रमेश डाबर शामिल रहे।

See More

Latest Photos