मंदसौर जिले के धमनार गांव में रावण वध की अनोखी परंपरा है। विजयादशमी पर यहां रावण की नाक पर मुक्का मारकर उसका घमंड तोड़ा जाता है। यही रावण का रावण वध होता हैं।
मंदसौर के धमनार में अनोखी परंपरा, रावण की नाक पर मुक्का मारकर घमंड तोडा जाता, युवाओं की टोली के बीच हुआ युद्ध
Total Views :
60
जनसंवाद न्यूज़ मंदसौर
मंदसौर जिले के धमनार गांव में रावण वध की अनोखी परंपरा है। विजयादशमी पर यहां रावण की नाक पर मुक्का मारकर उसका घमंड तोड़ा जाता है। यही रावण का रावण वध होता हैं।
दशहरे की शाम को ग्राम धमनार में रावण वध से पहले रोमांचक मुकाबला हुआ। गांव के युवाओं की दो टोलिया राम और रावण की सेना इनके बीच जलती हुई टोकरियों से युद्ध हुआ। राम की सेना रावण की प्रतिमा पर चढ़ाई करती है। जिसे रावण की सेना रोकती है। इस रोमांचक आयोजन को देखने के लिए आसपास क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। पुलिस और प्रशासन भी मुस्तेद रहा। इस दौरान सरपंच रामेश्वर पटेल, उप सरपंच लक्ष्मीनारायण मेहता, दलौदा तहसीलदार राहुल डाबर, बलदेव चौधरी दलौदा थाना प्रभारी सहित अन्य वरिस्ठ जन मौजूद रहे।