पुलिस ने आक्या उमाहेडा रोड़ पर झाडियों में मिली महिला की लाश मामले में खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी कुलदीप पिता श्याामलाल 20 वर्ष निवासी धमनार को गिरफ्तार किया है। आरोपी को संदेह था कि मृतिका ने कुछ वर्षो पहले शराब में कुछ मिला दिया था, जिससे उसके पिता की मौत हुईं थी।
दलौदा पुलिस ने महिला की हत्या का किया खुलासा, घटना में शामिल आरोपी को किया गिरफ्तार
Total Views :
85
जनसंवाद न्यूज़ मंदसौर
दलौदा पुलिस ने आक्या उमाहेडा रोड़ पर झाडियों में मिली महिला की लाश मामले में खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी कुलदीप पिता श्याामलाल 20 वर्ष निवासी धमनार को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 24 जुलाई को आक्या उमाहेड़ा के पास झाड़ियों में शव मिला था। महिला की पहचान गट्टुबाई पति टेकचन्द उम्र 45 साल निवासी ग्राम धमनार के रूप में हुई। मृतिका के पति टेकचन्द से पुछताछ करने उसने बताया मेरी पत्नि 23.तारीख दिन मे 11 बजे मंदसौर जाने का कह कर गई थी। शाम तक नही आने पर मैने अपनी पत्नी को फोन कर पुछा तो मेरी पत्नी ने बताया अपने मोहल्ले मे रहने श्यामलाल सुर्यंवशी का लङका कुलदीप मेरे साथ ही है। मेरी पत्नी घर नही आई तो मेने फोन किया मेरी पत्नी का फोन स्वीच ऑफ आ रहा था। मुझे लगा कि हो सकता है मेरी पत्नी बेटी के यहां पर चली गई होगी। कुछ देर बाद सोसल मीडिया पर तस्वीरे वायरल हुई गांव के लोगों ने बताया। पुलिस थाने जाकर लाश की शिनाख्त की। जिसके गले पर किसी वस्तु से गला दबाकर मारे जाने का निशान बने हुए थे। उसकी नाक पर खुन लगा हुआ था। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।मामले में पुलिस ने हत्या का केस रजिस्टर्ड कर पड़ताल शुरू की। पता चला कि कुछ वर्ष पहले मृतिका के पड़ोस में रहने वाले शायमल्ल सूर्यवंशी की मौत शराब पीने से हो गई थी। मृतक के बेटे कुलदीप को लगता था कि गट्टीबाई ने उसके पिता को शराब में कुछ मिलाकर पिलाया था। इससे उसके पिता की मौत हुई। तभी से वह गटूबाई से बदला लेना चाहता था। धीरे-धीरे उसने मृतिका से दोस्ती की और घटना वाले दिन 23 जुलाई की रात मृतिका को अपनी बाइक पर बैठाकर आक्या उमाहेड़ा ले गया। यहां बेल्ट से उसने गटूबाई का गला घोंटकर हत्या कर दी और घर चला गया। पुलिस ने आरोपी के बताए स्थान से मृतिका का मोबाइल बरामद किया है। वही वारदात के समय उपयोग में ली गई बाइक बरामद की है।