नाहरगढ में शासकीय रास्ते की जमीन से प्रशासन के अमले ने 8 अतिक्रमण कर्ताओं के अतिक्रमण हटाकर जमीन को मुक्त कराया। जिसकी कीमत लगभग 10 करोड रूपए बताई जा रही है।
नाहरगढ़ में 10 करोड़ की शासकीय भूमि को करायाअतिक्रमण मुक्त, हाइकोर्ट के आदेश पर प्रशासन का अमला जेसीबी लेकर पहुंचा 8 अतिक्रमणकर्ताओं के अतिक्रमण हटाएं
Total Views :
191
जनसंवाद न्यूज मंदसौर
मंदसौर के नाहरगढ में शासकीय रास्ते की जमीन से प्रशासन के अमले ने 8 अतिक्रमण कर्ताओं के अतिक्रमण हटाकर जमीन को मुक्त कराया। जिसकी कीमत लगभग 10 करोड रूपए बताई जा रही है। सीतामउ एसडीएम श्रीमती शिवानी गर्ग ने बताया कि नाहरगढ़ स्थित भूमि मद शासकीय रास्ता से हाई कोर्ट इंदौर द्वारा जारी आदेश के पालन में गुमटी, छज्जे एवं टीन शेड लगाकर किए गए 8 अतिक्रमणकर्ताओं के अतिक्रमण को हटवाया गया। खाली कराई गई भूमि का बाजार मूल्य 10 करोड़ रुपए है। कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार कयामपुर कमल सुनहरे, थाना प्रभारी नाहरगढ़ आरसी डांगी, जनपद सीईओ प्रभांशु सिंह उपस्थित थे।