दलौदा थाने से कुछ दूरी पर अवैध रूप से घोड़ी दाना पर दांव लगाया जा रहा था। सोशल मीडिया पर घोड़ी दाना खेलने का एक वीडियो वायरल हुआ, बाद में पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा है। 29 हज़ार ज़्यादा नकदी बरामद की।
दलौदा थाने से कुछ दूरी पर अवैध रूप से घोड़ी दाना पर दांव लगाया जा रहा था, वीडियो वायरल,पुलिस ने दबिश देकर 29 हजार से ज़्यादा नक़दी बरामद की
Total Views :
96
जनसंवाद न्यूज़ मंदसौर
दलौदा में घोड़ीदाने पर दांव लगाते हुए 13 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने 29 हजार से ज़्यादा नकदी बरामद की है।सोशल मीडिया पर घोड़ी दाना खेलने का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा है।जानकारी अनुसार दलौदा थाने से महज कुछ दूरी पर अवैध रूप से घोड़ी दाना पर दांव लगाया जा रहा था। किसी ने इसका एक वीडियो बनकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते हुए पुलिस हरकत में आई और थाना क्षेत्र के गौतम नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी क्षेत्र दबिश देकर में मौके से 13 जुआरियों को पकड़ा है।आरोपियो के कब्जे से पुलिस ने 29 हजार 180 रुपए बरामद किए हैं।
इन्हें जुआ खेलते पकड़ा
ग्यारसुद्दीन पिता लालाबक्श मंसूरी निवासी पंचेवा थाना पिपलोदा जिला रतलाम,कन्हैया लाल पिता शिवलाल शर्मा बाबरेचा,अख्तर हुसैन पिता रहीम बक्श निवासी करीम कॉलोनी दलोदा, शालिगराम पिता नाथू मालवीय,निवासी जोगी खेड़ा, मोहम्मद इशाक पिता नत्थे खां मेवाती बानीखेड़ी,नानालाल पिता शंकरलाल धाकड़ निवासी सिद्धिविनायक कॉलोनी दलौदा,राजा पिता नंदलाल नायक निवासी चुनाभट्टा दलौदा,सचिन पिता भेरुलाल नाथ निवासी दलौदा मगरा, ईश्वर पिता चैन सिंह राजपूत निवासी करीम कॉलोनी दलौदा,युसूफ पिता खाजू मंसूरी निवासी चिकलाना जिला रतलाम,जाहिद पिता शरीफ का मेवाती निवासी बानीखेड़ी रोड दलौदा, मनोज पिता उमराव सिंह राजपूत निवासी चुनाभट्टा दलौदा, जब्बार निवासी चुनाभट्टा।