सुवासरा विधानसभा क्षेत्र पर्यावरण प्रेमी,भाजपा नेता व भारत सरकार के पर्यावरण मंत्रालय में सदस्य विनय जांगिड़ यह यात्रा दूसरी बार निकालेंगे।आयोजन को लेकर तैयारियां प्रारंभ हो चुकी है। इस बार संस्कृति व पर्यावरण सरंक्षण को ध्यान में रखते रखते हुए आमंत्रण के तौर पर तुलसी के पौधे भी उपहार स्वरूप प्रदान किए जाएंगे।
सुवासरा के लाल पर्यावरण प्रेमी जांगिड़ का संकल्प; धर्म राजेश्वर मंदिर को तीर्थ स्थलों में शामिल करवाने 25 दिसंबर से निकालेंगे क्षेत्र में जागरण यात्रा, तुलसी के पौधे देकर करेंगे आमंत्रित
Total Views :
86
जनसंवाद न्यूज़ मंदसौर (देवेन्द्र यादव)
मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा में क्षेत्र का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल धर्म राजेश्वर मंदिर अद्भुत और अकल्पनीय मंदिर है। 25 दिसम्बर से धर्म राजेश्वर मंदिर को तीर्थ स्थलों में शामिल करवाने जागरण यात्रा निकालकर गांव-गांव जाएंगे, तुसली के पौधे देकर लोगों को आमंत्रित करेंगे। सुवासरा के लाल पर्यावरण प्रेमी भाजपा नेता विनय जांगिड़ (शर्मा) दूसरी बार यह यात्रा निकाल रहे है।पर्यावरण प्रेमी विनय जांगिड़ ने बताया कि सुवासरा विधानसभा के ग्राम भारतपुरा से शुरू होगी। जो गांव-गांव में पैदल चलकर सुवासरा तक पहुंचेगी। यात्रा का समापन भी सुवासरा में होगा।प्रसिद्ध धर्म राजेश्वर मंदिर को देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों में शामिल कराने के लिए क्षेत्र के गांव-गांव तक जाएंगे व मंदिर को धार्मिक स्थलों में शामिल कराने का आह्वान करेंगे। ताकि हर ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र का नागरिक इससे जुड़ सके व धर्म राजेश्वर मंदिर को प्रमुख धार्मिक स्थल का दर्जा दिलाया जा सके।
आमंत्रण के तौर पर तुलसी के पौधे उपहार स्वरूप देंगे--
सुवासरा विधानसभा क्षेत्र पर्यावरण प्रेमी, भाजपा नेता व भारत सरकार के पर्यावरण मंत्रालय में सदस्य विनय जांगिड़ यह यात्रा दूसरी बार निकालेंगे। आयोजन को लेकर तैयारियां प्रारंभ हो चुकी है। यह यात्रा का दूसरा वर्ष रहेगा। इस बार संस्कृति व पर्यावरण सरंक्षण को ध्यान में रखते रखते हुए आमंत्रण के तौर पर तुलसी के पौधे भी उपहार स्वरूप प्रदान किए जाएंगे। जांगिड़ ने बताया क्षेत्र का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल धर्म राजेश्वर मंदिर मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा में धर्म राजेश्वर मंदिर अद्भुत और अकल्पनीय मंदिर है। भारत में प्राचीन काल में स्थापत्य कला कितनी विकसित थी, इसका प्रत्यक्ष प्रमाण हमारे प्राचीन मंदिर देते हैं। धर्म राजेश्वर मंदिर भले ही जमीन के अंदर बना है। लेकिन सूर्य की पहली किरण मंदिर के गर्भगृह तक जाती है। ऐसा लगता है मानो भगवान सूर्य जी और श्री घोड़ों पर सवार होकर श्री शिव जी विष्णु जी के दर्शन के लिए आए हो। मंदिर में श्री विष्णु जी के अलावा श्री शिव जी की हैं।
अखंड भारत संकल्प को लेकर निकाली ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा, गिनिज बुक ऑफ रिकॉर्ड दर्ज----
अखंड भारत संकल्प को लेकर मंदसौर जिले के सुवासरा में तिरंगा यात्रा 13 अगस्त को निकली गई।9 ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा देश प्रदेश को सबसे बड़ी तिरंगा यात्रा 13 घंटे में 120 किलोमीटर की दूरी तय कर करीब 100 गांवों में 1 हज़ार से अधिक वाहनों के साथ गुजरी। ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड दर्ज किया गया। इसके लिए टीम ने यात्रा के आयोजक विनय जांगिड़ को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। सुवासरा के लाड़ले ने कमाल कर सुवासरा का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड दर्ज कराया हैं। जिसको लेकर विधानसभा के लोगों में खुशी की लहर छा गई।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव व पर्यावरण मंत्री से भी कर चुके मांग-
धर्म राजेश्वर मंदिर को लेकर पूर्व में भी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन जी यादव और पर्यटन मंत्री से भाजपा नेता जांगिड़ ने प्रत्यक्ष भेंट कर मंदिर को तीर्थ स्थल बनाने की मांग की थी। जांगिड़ ने पिछले वर्ष भी सनातन संकल्प यात्रा निकाली थी। इसमें क्षेत्र में युवा और वरिष्ठजन भी शामिल हुए थे। जांगिड़ ने बताया कि क्षेत्र में सनातन की अलख जगाने के लिए वे निरंतर प्रयासरत।
हजारों सनातनी भगवा ध्वज लिए शामिल रहेंगे--
जांगिड़ ने बताया कि अपने जीवन को राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित कर कार्य कर रहे हैं। अनूठे प्रयोग कर धर्म की ध्वजा लिए सनातन धर्म के प्रचार के लिए अपना जीवन समर्पित कर राष्ट्र भक्तों जगाने में सनातन संस्कृति की अलख का काम भी कर रहे हैं। जांगिड़ ने बताया कि यात्रा में हजारों की संख्या में सनातनी भाई भगवा ध्वज लिए शामिल रहेंगे। यात्रा की तैयारी अभी से शुरू हो चुकी है। आमंत्रण लिए हम तुलसी के पौधे भी देंगे।