शासकीय भूमि सर्वे नंबर 918/1/2 रकबा लगभग 1.0 हेक्टेयर पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी से जमीन पर बने पिलर निर्माण को हटाया गया।
मंदसौर के सुवासरा में 53 करोड़ 81 लाख की शासकीय भूमि को प्रशासन ने अतिक्रमण से मुक्त कराया
Total Views :
251
जनसंवाद न्यूज़ मंदसौर
मंदसौर जिले के सुवासरा में अतिक्रमणकर्ताओं के खिलाफ प्रशासन का बुल्डोजर चला। सोमवार को पुलिस ,प्रसाशन, राजस्व, नगर परिषद के अमले ने लगभग 1 हेक्टेयर जमीन से अतिक्रमण को हटाया गया। जमीन को प्रसाशन ने अपने कब्जे में लिया। सीतामऊ एसडीएम श्रीमति शिवानी गर्ग ने बताया सुवासरा में अतिक्रमणकर्ताओं के खिलाफ कार्यवाही की है। शासकीय भूमि सर्वे नंबर 918/1/2 रकबा लगभग 1.0 हेक्टेयर पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी से जमीन पर बने पिलर निर्माण को हटाया गया।अतिक्रमणकर्ताओं को शासकीय भूमि से बेदखल किया गया। उक्त शासकीय भूमि का बाजार मूल्य 53, 81,95,000 रुपए है। कार्रवाई के दौरान सुवासरा तहसीलदार मोहित सीनम, थाना प्रभारी रामुंडा कटारा, निरीक्षक शिवांशु मालवीय एवं नगर परिषद का अमला मौजूद था।