देवास जिले के नेमावर थाने में पदस्थ टीआई की नदी में पड़े शव को निकालने के प्रयास के दौरान डूबने से मौत हो गई। मौके पर मौजूद जवानों और ग्रामीणों ने रस्सी डालकर काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला, उपचार के लिए हरदा ले गए। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
देवास जिले के नेमावर थाने में पदस्थ टीआई, शव निकालने दौरान नदी में डूबे, उपचार के दौरान मौत
Total Views :
542
जनसंवाद न्यूज़ देवास
देवास जिले के नेमावर थाने में पदस्थ टीआई की नदी में पड़े शव को निकालने के प्रयास के दौरान डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा कि टीआई राजाराम वास्कले जामनेर नदी में किसी शव के मिलने की सूचना पर पहुंचे थे। पानी में कूदकर शव निकालने की कोशिश में वह खुद डूबने लगे। मौके पर मौजूद पुलिस बल और ग्रामीणों ने उन्हें रस्सी डालकर निकाला। तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान वे जिंदगी की जंग हार गए। उनकी मौत हो गई। जानकारी अनुसार टीआई को सूचना मिली थी कि जामनेर नदी पर बने स्टाप डैम में एक शव पड़ा हुआ है। वह पुलिस टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने पानी में कूदकर शव निकालने का प्रयास किया, लेकिन संतुलन बिगड़ने से गहरे पानी में चले गए फंस गए। मौके पर मौजूद जवानों और ग्रामीणों ने रस्सी डालकर काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला और उपचार के लिए हरदा ले गए। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।