मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्राम जवानपुरा में 2374 करोड़ की कयामपुर सीतामऊ सिंचाई परियोजना का किया भूमि पूजन, परियोजना से जिले के 252 ग्रामों की 1 लाख 12 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी।इससे क्षेत्र के 1 लाख 49 हजार 300 हितग्राही लाभान्वित होंगे।
मुख्यमंत्री चौहान ने ग्राम जवानपुरा में 2374 करोड़ कयामपुर सीतामऊ सिंचाई परियोजना का किया भूमि पूजन,योजना से जिले के 252 ग्रामों की 1 लाख 12 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी
Total Views :
302
जनसंवाद न्यूज़ मंदसौर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर जिले के ग्राम जवानपुरा में 2374 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली कयामपुर सीतामऊ दाबयुक्त वृहद सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन कर परियोजना निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। यह सिंचाई परियोजना चंबल नदी, गांधी सागर जलाशय पर निर्मित हो रही है।सिंचाई परियोजना जिला मुख्यालय मंदसौर से 70 किलोमीटर दूर सीतामऊ तहसील के ग्राम जवानपुरा में निर्माणाधीन है। इस परियोजना से जिले के 252 ग्रामों की 1 लाख 12 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। इससे क्षेत्र के 1 लाख 49 हजार 300 हितग्राही लाभान्वित होंगे। इस दौरान प्रदेश के औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन तथा मंदसौर जिले के प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ,नव करणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग,जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद सुधीर गुप्ता पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार कमिश्नर उज्जैन संदीप यादव आईजी उज्जैन संतोष कुमार सिंह डीआईजी रतलाम मनोज कुमारसिंह सहित जल संसाधन एवं विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्र के ग्रामीणजन उपस्थित थे।